बूंदी। नैनवां में पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा के अनुसार, सण्डिला निवासी हरीशंकर की होण्डा ड्रीम योगा मोटरसाइकिल (RJ08SP5185) उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण संख्या 178/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने करवर क्षेत्र के बोरदा निवासी गौरव (20) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। जांच में पता चला कि गौरव पर वर्ष 2009 में जयपुर के हरमाड़ा थाने में धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सुमन, कॉन्स्टेबल सुरेश, अजय और आसूचना अधिकारी रामेश्वर की टीम शामिल रही। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

बाइक चोर गिरफ्तार, नैनवां में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
