(बिजयनगर अनिल जांगिड़) बिजयनगर में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रत्याशी अधिवक्ताओं से समर्थन मांगने में जुट गए हैं। इसी क्रम में, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान चुनाव के प्रत्याशी सुरेश श्रीमाली और नीरज कुमार गुर्जर ने बिजयनगर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। अभिभाषक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा एडवोकेट की अध्यक्षता में दोनों प्रत्याशियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। संघ ने उन्हें पूर्ण समर्थन और जीत दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के कई वरिष्ठ और युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। इनमें सीनियर अधिवक्ता गोविंद नारायण शर्मा, धीरज कुमार मालवीय, भवानी सिंह एडवोकेट, सेक्रेटरी आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अरुण सोनी, अशोक शर्मा, कार्यालय अध्यक्ष यदुपति त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष धीरज खेतावत सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे। प्रत्याशी सुरेश चंद्र श्रीमाली बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह-अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त, वे बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य भी रहे हैं, जहाँ उन्होंने उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। दूसरे प्रत्याशी नीरज कुमार गुर्जर ने राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया है।
 इस दौरान युगलकिशोर मालवीय मुकेश प्रजापत मोहम्मद दाऊद टॉक ताराचंद पांड्या नवीन कुमार सोनी बलवीर कुमार साहू रामनिवास जाट रवि पारीक दिलीप सिंह परमिंदर सिंह महेश चंद पांडे श्वेता भंडारी पूनम चंद शर्मा रिषी त्रिपाठी अशोक टेलर नरेंद्र तिवारी सनी कुमावत नारायण लाल जाट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे
इस दौरान युगलकिशोर मालवीय मुकेश प्रजापत मोहम्मद दाऊद टॉक ताराचंद पांड्या नवीन कुमार सोनी बलवीर कुमार साहू रामनिवास जाट रवि पारीक दिलीप सिंह परमिंदर सिंह महेश चंद पांडे श्वेता भंडारी पूनम चंद शर्मा रिषी त्रिपाठी अशोक टेलर नरेंद्र तिवारी सनी कुमावत नारायण लाल जाट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				
