भीलवाड़ा। जेल में पॉक्सो के मामले में बंद बंदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। इसके शव का मेडिकल बोर्ड पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक बीमार चल रहा था। महात्मा गांधी अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आशिक ( 20 ) पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी जवाहर नगर मराठा कॉलोनी भीलवाड़ा। पिछले 1 महीने से प्रताप नगर थाने में दर्ज पॉक्सो के मामले में भीलवाड़ा जेल में बंद था।शनिवार शाम को करीब 5 बजे आशिक की जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था,जहां आईसीयू वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा था। आशिक ने आज सोमवार को सुबह करीब 8 बजे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पॉक्सो केस में बंद कैदी की अस्पताल में मौत, 1 महीने से जेल में था; मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा पोस्टमॉर्टम
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
