Explore

Search

July 7, 2025 7:55 pm


छत के रास्ते 4 मंजिला ज्वेलरी – शॉप में घुसे चोर; बाथरूम की खिड़की तोड़ दाखिल हुए, चांदी के गहने पार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। शहर में मंगलवार अलसुबह 3.30 से 4 बजे के बीच चोरों ने सूरजपोल स्थिति एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। यहां से चोर लाखों रुपए के चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। चोर छत के रास्ते खिड़की तोड़कर शॉप में घुसे। इसके बाद चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साथ कर दिया। सोने की ज्वेलरी का बॉक्स चोरी होने से बच गया। सीसीटीवी में 3 चोर नजर आए हैं। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक- घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। छानबीन चल रही है। सीसीटीवी में चोर दिखे हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूरजपोल चौराहे से सोमनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर बंसत विहार निवासी हितेश कुमार खजवानिया पुत्र सुरेश कुमार की तरुण ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। सोमवार शाम दुकान बंद कर वे घर गए थे। दुकान चार मंजिला है। मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचकर लॉक खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। लाखों रुपए के चांदी के गहने गायब मिले। चोरी की भनक लगते ही उन्होंने आसपास के दुकानदारों को बताया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाली थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई, जितेंद्र वागोरा, महेश कुमार, संजीव कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंंचे।

पुलिस ने बताया- शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सुबह करीब 3.30 और 4 बजे के बीच 3 संदिग्ध दुकान में चोरी करते दिखे। दुकान के पास ही पतली गली है। जिसमें बनी सीढ़ियां उसके पास वाली मंजिल तक जाती है। उस मंजिल से होकर चोर ज्वेलरी शॉप की छत पर पहुंचे। इसके बाद बाथरूम की खिड़की का सरिया तोड़कर अंदर दाखिल हुए। दरवाजा खोलकर दुकान में घुसे। फिर वारदात कर फरार हो गए। ज्वेलर ने सोने के गहने तिजोरी में रखे थे। तिजोरी फर्नीचर में छुपी हुई जगह पर बनी थी, इस पर चोरों की नजर नहीं पड़ी। ऐसे में सोने के गहने चोरी होने से बच गए। ज्वेलरी शॉप सूरजपोल चौराहे से कुछ कदम की दूरी पर है। वहां चोरी की वारदात होने से पुलिस की नाइट गश्त व्यवस्था की पोल खुल गई है। सूरजपोल चौराहे पर रातभर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर