बिजौलिया, बलवंत जैन। उपखंड क्षेत्र के तिलस्वां ग्राम में पत्रकार गिरधर पाराशर को जान से मारने की धमकी के मामले में बिजौलिया थाना पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाई गई। पीड़ित पत्रकार के द्वारा सुबह जैसे ही रिपोर्ट दर्ज हुई। थाना अधिकारी लोकपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी डोबिया निवासी नरोत्तम धाकड़ एवं जगदीश धाकड़ को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार गिरधर पाराशर मानक चौक एवं देवीनिवास मार्ग पर हो रहे अवैध खनन की कवरेज के लिए पहुंचे थे। पत्रकार द्वारा कवरेज के दौरान खनन माफिया ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दी। पत्रकार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई आमजन में विश्वास एवं अपराधी में डर वाली कहावत सच साबित हुई। पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए थानाधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ एवं उनकी टीम का यह कदम सराहनीय है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan