Explore

Search

August 29, 2025 4:25 am


बिजौलिया में अवैध खनन माफियाओं के बुलंद हौसले, अवैध खनन की कवरेज पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया। [बलवंत जैन]उपखंड क्षेत्र में चल रहे सेंड स्टोन के अवैध खनन की खबर कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे पत्रकार को खनन माफिया को नागवार गुजर गई। बौखलाहट में खनन माफियाओं ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला मंगलवार को कांस्या पटवार हल्का के माणक चौक स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के रास्ते व देबीनिवास मार्ग का है, जहां अवैध खनन की शिकायत पर तिलस्वां निवासी पत्रकार गिरधर पाराशर कवरेज के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद डोबिया निवासी जगदीश धाकड़ व नवरतन धाकड़ सहित अन्य खनन माफियाओं ने पत्रकार को घेर लिया और गाली- गलौच करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। आरोप है कि पत्रकार को धमकी दी गई कि यदि उसने यह खबर मीडिया में प्रकाशित की तो उसके हाथ-पांव तोड़ दिए जाएंगे और जान से मार दिया जाएगा। आरोपियों ने उसके परिवार को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।पीड़ित पत्रकार ने बताया कि आरोपियों ने उसके निवास स्थान पर पहुंचकर भी धमकियां दीं और घर से बाहर निकलने पर हमला करने की चेतावनी दी। पत्रकार और परिजनों के हल्ला मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। पत्रकार को लगातार फोन पर भी धमकियां दी जा रही हैं और पत्रकारिता छोड़ने व परिवार सहित खत्म कर देने की चेतावनी दी जा रही है। पीड़ित पत्रकार ने ऊपरमाल पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, जगदीश सोनी, दिनेश सनाढ्य, गिरधर पाराशर, ललित चावला, घनश्याम पाराशर, दीपक राठौर, बलवंत जैन, सुरेश राठौर आदि मौजूद रहे। उक्त विषय में एसएचओ लोकपाल सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। पत्रकार को धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही तहसीलदार ललित डिडवानिया ने कहा कि देबीनिवास में सरकारी रास्ते पर अवैध खनन की शिकायत मिली है। जिस पर पटवारी और गिरदावर को मौके पर भेजकर कार्य रुकवाया गया है। खनन कार्य लीज में हो रहा है या सरकारी जमीन पर इसकी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गिरदावर संजय पाराशर मौके पर मौजूद हैं।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर