झालावाड़। जिले की हल्दी घाटी गोशाला में बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों के लिए आईसीयू वार्ड की शुरुआत की गई है। झालावाड़ गोशाला संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू ने फीता काटकर वार्ड का लोकार्पण किया। गोशाला संचालक ने बताया कि वर्तमान में गोशाला में 40 गायें हैं। यहां पीड़ित, कमजोर और चलने-फिरने में असमर्थ गायों की देखभाल की जाती है। अब आईसीयू वार्ड की सुविधा से इन गायों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। आईसीयू वार्ड के निर्माण में रेखराज चोपदार और उनकी पत्नी लीला चोपदार ने अपने बेटे रोहित राज के जन्मदिन पर 1 लाख 33 हजार रुपए का सहयोग दिया। कार्यक्रम में दोनों का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर शैलेंद्र यादव ने गोशाला की एम्बुलेंस के लिए निशुल्क डीजल देने की घोषणा की। समारोह में श्री कृष्ण गोशाला के सचिव प्रेम दाधीच का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

हल्दी घाटी गोशाला में आईसीयू वार्ड शुरू, बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों को मिलेगी सुविधा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

