भीलवाड़ा। शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने ट्रेक्टर सवार एक युवक को रुकवाया और इसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल इस युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इसकी हालत खतरे से बाहर है। मामला मंगरोप थाना क्षेत्र का है बीती देर रात यहां नशे में धुत एक बदमाश रवि दमानी ने ट्रैक्टर सवार राहुल पिता रमेश चंद्र खटीक को रुकवाया इसके साथ मारपीट की और फिर इसे चाकू मार दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।घायल रवि को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इसकी हालत खतरे से बाहर है।
रवि ने बताया कि मैं बीती रात करीब 9-10 बजे के बीच खाद के कट्टे खाली करके वापस मंगरोप लौट रहा था इसी दौरान नाले के पास शराब के ठेके पर अचानक रवि ने मेरे ट्रैक्टर को रुकवा लिया मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके बाद चाकू निकाल कर मुझ पर चाकू से वार कर दिया,मौके पर मौजूद लोग मुझे हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, रवि ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि राहुल मंगरोप थाने का आदतन अपराधी है और इस पर मंगरोप सहित अलग अलग थानों ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।