अजमेर। जिले में एक महिला एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) द्वारा फर्जी मार्कशीट से सरकारी नौकरी पाने का मामला सामने आया है। सीएमएचओ के निर्देश पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजमेर ग्रामीण ने गेगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जांच में पता चला कि उप स्वास्थ्य केंद्र हाशियावास में कार्यरत एएनएम आईरिस रोज ने 1981-82 सत्र की 8वीं की मार्कशीट लगाई थी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर खास के रिकॉर्ड में इस नाम की कोई छात्रा रजिस्टर्ड नहीं मिली। आरोपी ने न केवल 8वीं बल्कि 10वीं की भी फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल कर एएनएम का प्रशिक्षण लिया और नौकरी हासिल की। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजमेर ग्रामीण डॉक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पूर्व ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप की ओर से जांच की गई थी। जिन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजा था। इसके बाद उनकी रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज करवाया गया है। मामले में अनुसंधान पुलिस की ओर से किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
फर्जी मार्कशीट से 40 साल तक चलाई नौकरी, स्कूल रजिस्टर में नहीं मिला नाम
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

