कोटा। शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था। परिजन उसे फोन करते रहे, फोन नहीं उठाने पर परिजनों ने पड़ोसी को मकान पर भेजो। तब जाकर घटना का पता लगा। शव का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया गया। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं। युवक शुभम कुमार (19) चंद्रशेखर अफोर्डेबल योजना का रहने वाला था। सुसाइड के मामले में परिजनों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया। उद्योग नगर थाना हेड कॉन्स्टेबल सुभाष ने बताया शुभम गुरुवार दोपहर 3 बजे घर पर अकेला था। उसके पिता ने दोपहर में उसे बार बार फोन किया तो शुभम ने नहीं उठाया। इसके बाद पिता ने पड़ोसी को घर पर भेजा। घर के गेट लगे हुए थे। इसके बाद पिता मौके पर आए। गेट तोड़ा तो शुभम फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने थाने पर सूचना दी। शव को नीचे उतारकर हॉस्पिटल आए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। आज परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। मृतक के पिता किशन ने रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की मांग की है। शुभम दो भाइयों में छोटा था।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
युवक ने किया सुसाइड; परिजनों का फोन नहीं उठाने पर पड़ोसी को भेजा, फंदे पर लटका मिला
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
