Explore

Search

July 7, 2025 12:08 pm


रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बारां। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के “जनसेवा ही संकल्प” दृष्टिकोण को साकार करते हुए एक अनूठी पहल की। छबड़ा ब्लॉक की मध्य प्रदेश सीमावर्ती ग्राम पंचायत तीतरखेड़ी में शुक्रवार शाम को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जलभराव, पेयजल संकट, बिजली आपूर्ति, सड़क मरम्मत, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं और अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर ही 70 से अधिक प्रकरणों का समाधान किया गया।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को अपना सीधा संपर्क नंबर भी दिया। हरियालो राजस्थान योजना में शून्य प्रगति और मजदूरों को रोजगार नहीं देने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी सागर सिंह मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ग्रामीणों ने ओवरस्पीड और ओवरलोड वाहनों की समस्या बताई। साथ ही थर्मल पावर प्लांट की राख को सार्वजनिक सड़कों पर फेंके जाने की शिकायत की। कलेक्टर ने पावर प्लांट अधिकारियों को इस पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में एसीईओ हरीश चंद मीणा, डीएसओ अनिल चौधरी, सीएमएचओ संजीव सक्सेना समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर ने तीतरखेड़ी ग्राम पंचायत का निरीक्षण भी किया और सड़कों एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर