कोटा। शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने युवक के शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी रूम में शिफ्ट करवाकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। अनंतपुरा थाना एएसआई बाबूलाल ने बताया कि बरड़ा बस्ती का रहने वाला अभिषेक मेहरा (19)ने कल जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अनंतपुरा थाना पुलिस युवक के सुसाइड की जांच में जुटी। बाबूलाल ने बताया कि अभिषेक के पिता गांव गए हुए थे और मां मजदूरी करने गई थी घर पर अकेला था इसी दौरान उसने जहर खा लिया। घर पर जैसे ही छोटा भाई अखिलेश आया तो उसने देखा कि अभिषेक अचेतअवस्था में है उसने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी।
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				

