अलवर। 4 दिन पहले कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में शराब ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश अब तक फरार है। पुलिस ने शुक्रवार रात अलवर शहर के कंपनी बाग और नंगली सर्किल के आस-पास भी छानबीन की। बानसूर में दोपहर साढ़े 12 बजे गोली मारी गई थी। घटना के कुछ घंटे बाद ही एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर शराब ठेकेदार को मारने की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा- ‘बानसूर में आज जो गोलीकांड हुआ है, वह हमने करवाया है।’
थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया था कि – बालावास निवासी शराब ठेकेदार सुनील यादव उर्फ टूल्ली (35) की हत्या हुई थी। वह बालावास में ही शराब की ब्रांच (दुकान) चलाता था। वह बानसूर अलवर बाईपास रोड पर टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था। इस दौरान तीन बाइक पर 6 बदमाश आए और फायरिंग करके भाग गए। ठेकेदार पर फायरिंग कृष्ण कुमार और उसके साथियों ने की है। मामला आपसी रंजिश का है। पहले भी शराब ठेकेदार पर फायरिंग की गई थी। बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई है।