Explore

Search

July 7, 2025 7:36 pm


मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने वाले तीन गिरफ्तार, वार्डन पर कार चढ़ाने का किया था प्रयास

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। मेडिकल कॉलेज कैंपस में जबरदस्ती एंट्री करने, कार चढ़ाने का प्रयास, पिस्तौल से धमकाने के मामले में ग्रामीण थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में उपयोग ली गई कार को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने 25 जून को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 24 जून की शाम करीब 7:45 बजे कुछ अज्ञात बदमाश कार लेकर कॉलेज कैंपस में घुसे। तेज रफ्तार से रोड के डिवाइडर पर चढ़ाते हुए अंदर एंट्री की। छात्रों व गार्ड के साथ गाली-गलौच की गई। धमकी भी दी गई थी। छात्रों की ओर से वीडियो बनाने पर बदमाशों ने पिस्तौल निकालने की धमकी दी गई। जिससे सभी स्टूडेंट दशहत में आ गए। हॉस्टल के वार्डन आए तो बदमाशों ने वार्डन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन हट जाने से उसकी जान बच गई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया- घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चैक किए साथ सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया गया। खेतसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी जान सिंह की बेरी गिराब, पांचराज सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी वीदासर हाल लक्ष्मी नगर, स्वरूपसिंह पुत्र आसुसिंह निवासी लक्ष्मी नगर बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में उपयोग में ली गई कार को भी जब्त कर लिया। कार्रवाई में एएसआई हरीराम, पदमपुरी, सज्जनसिंह, रतनसिंह, भंवराराम शामिल रहें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर