बिजौलिया, बलवंत जैन। श्रावण मास के पवित्र माह में नगर वासियों द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कावड़ यात्रा मंदाकिनी महादेव मंदिर कुंड से जल लेकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए तिलस्वां महादेव की नगरी पहुंची। सभी कावड़ियों के द्वारा मंदाकिनी कुंड के एकत्रित जल से तिलस्वां महादेव का जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा में कावड़िए बाबा महाकाल की सवारी को धूमधाम से डीजे की धुनों पर नाचते हुए लेकर निकले। इस दौरान युवाओं के द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया। कावड़ यात्रा के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, पूर्व चेयरमैन पूजा चंद्रवाल, एडवोकेट सुनील जोशी, जितेंद्र सिंह चौहान, कमल नायक, अमित जैन, हर्षेन्द्रा कुमारी, उमाशंकर वैष्णव सहित नगर वासी उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan