बिजौलिया, बलवंत जैन। भीलवाड़ा से कोटा जा रही एक रोडवेज बस आरजे 14 पीई 5156 से बेरीसाल कट के निकट बस से उतरते समय आज सुबह 10:00 बजे एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी एवं बस में सवार युवक पिंटू कोली ने बताया कि बुजुर्ग मोती सिंह उम्र 78 भीलवाड़ा से कोटा जा रही रोडवेज बस में सवार थे। बुजुर्ग के स्टॉपेज गांव बेरीसाल कट के पास जैसे ही बस रुकने लगी। इस दौरान चलती बस से बुजुर्ग नीचे उतरने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। नीचे गिरने के समय बस का पीछे का पहिया बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गया, जिससे बुजुर्ग का सिर बुरी तरह से कुचल गया। और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। और घटनास्थल पर अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कस्बा स्थित चिकित्सालय पहुंचाया। जहां युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं अस्पताल में मौजूद परिजनों ने चालक एवं परिचालक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan