Explore

Search

October 15, 2025 10:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

बेरीसाल कट के पास चलती बस से उतरते समय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। भीलवाड़ा से कोटा जा रही एक रोडवेज बस आरजे 14 पीई 5156 से बेरीसाल कट के निकट बस से उतरते समय आज सुबह 10:00 बजे एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी एवं बस में सवार युवक पिंटू कोली ने बताया कि बुजुर्ग मोती सिंह उम्र 78 भीलवाड़ा से कोटा जा रही रोडवेज बस में सवार थे। बुजुर्ग के स्टॉपेज गांव बेरीसाल कट के पास जैसे ही बस रुकने लगी। इस दौरान चलती बस से बुजुर्ग नीचे उतरने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। नीचे गिरने के समय बस का पीछे का पहिया बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गया, जिससे बुजुर्ग का सिर बुरी तरह से कुचल गया। और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। और घटनास्थल पर अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कस्बा स्थित चिकित्सालय पहुंचाया। जहां युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं अस्पताल में मौजूद परिजनों ने चालक एवं परिचालक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर