बिजौलिया, बलवंत जैन। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है। कक्षा में प्यास लगने पर पानी पी रही छात्रा से गणित के शिक्षक ने अभद्र व्यवहार किया। छात्रा जयश्री के अनुसार, उसने पानी पीने की अनुमति ली, फिर भी शिक्षक राम प्रसाद धाकड़ ने उसके हाथ से पानी की बोतल छीनकर दूर फेंक दी और डांट लगाई। घटना से घबराकर छात्रा रोने लगी।
छात्रा ने जब घर पर शिकायत की बात कही तो शिक्षक ने उसे घूरकर डराने की कोशिश की। बच्ची के परिजनों ने इसे लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मालीराम यादव को शिकायत सौंपी है।
शिक्षक पर पहले भी आरोप
छात्रा का यह भी कहना है कि इससे पहले भी संबंधित शिक्षक द्वारा अन्य छात्रों के हाथ से स्टेशनरी की वस्तुएं छीनकर फेंकी जा चुकी हैं। इस तरह की घटनाओं से बच्चों में भय का माहौल बन गया है।
सीबीईओ का बयान
इस मामले में सीबीईओ मालीराम यादव ने कहा कि किसी भी शिक्षक को छात्र को पानी पीने या लघुशंका के लिए रोकने का अधिकार नहीं है। शिकायत गंभीर है, विद्यालय की प्रिंसिपल पायल लुनिवाल से जवाब मांगा जाएगा और दोषी शिक्षक पर कार्रवाई होगी।
प्रिंसिपल पर भी पहले शिकायत
गौरतलब है कि महज एक सप्ताह पहले कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की दस छात्राओं ने भी प्रिंसिपल पायल लुनिवाल पर टीसी नहीं देने और धमकाने का आरोप लगाया था। स्कूल प्रशासन के लगातार बढ़ते विवादों से परिजनों में नाराजगी और आक्रोश का माहौल है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan