बिजौलिया, बलवंत जैन। ऊपरमाल के प्रमुख धार्मिक स्थल तिलस्वां महादेव के नीलकंठ रिस़ोर्ट मे ऊपरमाल पत्रकार संघ बिजौलिया की बैठक अध्यक्ष नरेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के हित में अनेक प्रमुख निर्णय लिए गए। जिसके अंतर्गत क्लब के रजिस्ट्रेशन को शीघ्र करवाने को लेकर निर्णय लिया गया। साथ ही जिन सदस्यों के पास पूर्व में शुल्क जमा है कि स्थिति में कोषाध्यक्ष ललित चावला के पास जमा करवाने की बात कही गई। राशि जमा होने से रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को गति मिल सकेगी।
निर्णय में नया नगर टोल प्लाजा पर प्रेस क्लब के सदस्यों का टोल फ्री हो इस संबंध में वहां के प्रभारी से सामूहिक चर्चा की जाएगी । साथ ही प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। जिसमें मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का पूरा एक क्लब बनाया जाएगा। उक्त सभी निर्णय सबकी सर्वसम्मति से लिए गए है और इसमें सदस्यों का चयन भी सबकी सहमति से किया जायेगा। मीटिंग समाप्ति के पश्चात जोगणिया माता ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी और विकास अधिकारी अशेष शर्मा और कांस्या
पुलिस चौकी प्रभारी नरेश शर्मा से भी प्रेस क्लब के सदस्यों ने चर्चा की। मीटिंग में नरेंद्र जैन, दिनेश सनाढय, जगदीश सोनी, केसरी मल मेवाड़ा, मुकेश माहेश्वरी, गिरधर पाराशर, घनश्याम पाराशर, बलवंत जैन, दीपक राठौर, सुरेश राठौर आदि सदस्य मौजूद थे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan