Explore

Search

October 15, 2025 10:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

उपरमाल पत्रकार संघ बिजौलिया की बैठक नीलकंठ रिसोर्ट तिलस्वां महादेव में हुई संपन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। ऊपरमाल के प्रमुख धार्मिक स्थल तिलस्वां महादेव के नीलकंठ रिस़ोर्ट मे ऊपरमाल पत्रकार संघ बिजौलिया की बैठक अध्यक्ष नरेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के हित में अनेक प्रमुख निर्णय लिए गए। जिसके अंतर्गत क्लब के रजिस्ट्रेशन को शीघ्र करवाने को लेकर निर्णय लिया गया। साथ ही जिन सदस्यों के पास पूर्व में शुल्क जमा है कि स्थिति में कोषाध्यक्ष ललित चावला के पास जमा करवाने की बात कही गई। राशि जमा होने से रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को गति मिल सकेगी।

निर्णय में नया नगर टोल प्लाजा पर प्रेस क्लब के सदस्यों का टोल फ्री हो इस संबंध में वहां के प्रभारी से सामूहिक चर्चा की जाएगी । साथ ही प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा। जिसमें मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का पूरा एक क्लब बनाया जाएगा। उक्त सभी निर्णय सबकी सर्वसम्मति से लिए गए है और इसमें सदस्यों का चयन भी सबकी सहमति से किया जायेगा। मीटिंग समाप्ति के पश्चात जोगणिया माता ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी और विकास अधिकारी अशेष शर्मा और कांस्या
पुलिस चौकी प्रभारी नरेश शर्मा से भी प्रेस क्लब के सदस्यों ने चर्चा की। मीटिंग में नरेंद्र जैन, दिनेश सनाढय, जगदीश सोनी, केसरी मल मेवाड़ा, मुकेश माहेश्वरी, गिरधर पाराशर, घनश्याम पाराशर, बलवंत जैन, दीपक राठौर, सुरेश राठौर आदि सदस्य मौजूद थे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर