आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी एवं जवाहर फाउंडेशन ने सेवा संकल्प को आगे बढ़ाते हुए 35 विधवा एवं आश्रित बहनों को एक माह का राशन सामग्री एवं कपड़े के थैले वितरित किए।
इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज पर निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन रीजन चेयरमैन विनोद सिंघवी पूर्व रीजन चेयरमैन राकेश पगारिया एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गग्गड़ चार्टर अध्यक्ष राकेश मानसिंहका कैलाश काबरा प्रमोद डाड विशेष सहयोग विजय डाड और सुनील जी बालर जवाहर फाउंडेशन से वैभव जोशी व चिराग उपस्थित थे
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी का केवल जरूरतमंद बहनों के जीवन में सहयोग यह प्रयास न केवल जरूरतमंद बहनों के जीवन में सहयोग का संचार करता है बल्कि समाज में सेवा, संवेदना और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan