Explore

Search

November 1, 2025 5:49 am


जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में डांडिया, गरबा, रैंप वॉक, कपल डांस सहित अन्य मनोरंजक गतिविधियों के साथ मेवाड़ा पैलेस में आयोजित किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजयनगर (अनिल जांगिड़) जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में डांडिया, गरबा, रैंप वॉक, कपल डांस सहित अन्य मनोरंजक गतिविधियों के साथ मेवाड़ा पैलेस में आयोजित किया गया। दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष तेजमल बुरड़ ने मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु व जयपुर से आगंतुक अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान एंकर श्रुति माहेश्वरी के संचालन में रंगोली, दीपक सजावट, म्यूजिकल चेयर रेस, बेस्ट कपल डांस दंपति वरमाला सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया
गया। यह जानकारी देते हुए जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष विकास चौरडया ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में उषा भंसाली, दीपक सजावट ममता खाब्या, चेयर रेस तारा चौरड़िया,
कपल डांस पूनम ज्योति बंब, दंपति वरमाला राकेश सुरेखा कांवड़या, बेस्ट ड्रेस ममता सांखला, बेस्ट डांसर अर्चना नाबेड़ा, बेस्ट डास गौतम भंसाली मिस्ट्री दीपक लक्की ड्रा में सरिता महावीर गोधा ने प्रथम पुरस्कार विजेता बने। समारोह में विजेताओं को नाकोड़ा सिल्वर हाउस के संचालक बाबेल दंपति अशोक बाबेल ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष विकास चौरड़िया सचिव अजीत लोढ़ा, सहसचिव गौतम भंसाली ने सभी आगंतुक अतिथियों व सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर के अरविंद शंका, अजय कुमार पोखरना, प्रकाश चन्द्र पीपाड़ा, दिलीप मेहता, दिनेश बोहरा सहित अन्य पदाधिकारियों व महिला व पुरुष सदस्यों ने भाग लिया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर