बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया उपखंड में लंबे समय से गौ सेवा में अग्रसर निष्काम गौ सेवा तंत्र की टीम पर चांदजी की खेड़ी गांव में कुछ लोगों के द्वारा जबरन अभद्रता कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। टीम गो सेवकों के द्वारा मारपीट एवं अभद्रता की घटना का वीडियो बनाने पर वायरल नहीं करने की धमकी भी दी गई।
उक्त घटना को लेकर गौ सेवा तंत्र के सदस्यों के द्वारा थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। गौ सेवक तंत्र के आदित्य गौड़ ने बताया कि आज बुधवार टीम के सदस्यों को गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि गांव की आंगनवाड़ी में पांच नंदीयो को विगत 5 दिनों से भूखे प्यासे बंद कर रखा था। जिनकी हालत बहुत नाजुक थी। गुप्त सूचना की जानकारी की भनक अभियुक्तों को लगने पर उन सभी नन्दियों को ट्रक में भर लिया गया। जब टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तो वहां पर पहुंच हमने सभी पांच नंदियो को ट्रक में देखा।
जब हमारे द्वारा अभियुक्तगणों से पूछा गया तो वह घबराने लगे और कहने लगे कि हम इन्हें जंगल में छोड़ने जा रहे हैं। जब हमारे द्वारा अभियुक्तगणों का विरोध किया गया तो वे हमारे साथ हाथापाई कर मारपीट पर भी उतर आए साथ ही अपने ट्रक को लेकर भाग गए। उक्त घटना क्रम का वीडियो फुटेज टीम सदस्यों के द्वारा बना लिया गया। अभियुक्तों ने हमें धमकाया कि यदि यह वीडियो वायरल कर दिया तो अच्छा नहीं होगा। हम तुम्हें जान से मार देंगे की बात कही। गौ सेवा तंत्र टीम के सदस्यों के द्वारा विजेश धाकड़ निवासी चांदजी की खेड़ी व कैलाश सुथार चांद जी की खेड़ी के खिलाफ थाने में मारपीट एवं अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


