बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले का खुलासा करते हुए हरियाणा के फतेहाबाद से ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर दो आरोपियों को चोरी का माल बेचने से पहले ही धर दबोच लिया गया। थाना पुलिस के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को बिजौलिया निवासी गोपाल प्रजापत ने उनका (Rj 51 RA 5860) महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ नायरा पेट्रोल पंप बिजोलिया से चोरी होने की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नायरा पेट्रोल पंप सहित आसपास के करीब सो सीसीटीवी फुटेज गहन अवलोकन कर रूट मैप तैयार करते हुए लगातार आरोपियों का पीछा करते हुए अपनी पहुंच बनाई। इसी क्रम में पुलिस टीम ने फतेहाबाद पहुंच कर आरोपियों से चोरी किए ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया। कड़ी पूछताछ पर आरोपियों ने बिजोलिया के नायरा पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने की वारदात को कबूल किया। साथ ट्रैक्टर ट्राली को हरियाणा लाकर बेचने की बात भी स्वीकार की गई। थाना पुलिस ने दोनों आरोपी गोपाल पुत्र उम्र (37) खेम सिंह बंजारा निवासी फुलेता थाना नैनवा जिला बूंदी और मंगल सिंह बंजारा उम्र (24) पुत्र प्रभु लाल बंजारा निवासी चीता की झोपड़ियां थाना देई जिला बूंदी को मौके से गिरफ्तार किया।
थाना पुलिस की इस कार्रवाई में थाना अधिकारी स्वागत पांडे, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल राजवीर एवं देवी सिंह का विशेष योगदान रहा।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


