बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया कस्बे के सामुदायिक भवन में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) अजमेर के देखरेख में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर रेंज के पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राणावत उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आमजन से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने का आव्हान करते हुए अपील की गई कि किसी भी विभाग में अगर आमजन से रिश्वत मांगी जाती है। तो इसकी शिकायत निर्भय होकर विभाग के पास करें।
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग शिकायतकर्ता की पूर्ण रूप से मदद करता है। उन्होंने बताया कि एसीबी की राजस्थान में स्थित कोई भी शाखा प्रदेश में कहीं भी रिश्वत के मामले में कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक जयपुर द्वारा जारी टोल फ्री नंबर की जानकारी भी प्रदान की। जिस पर आमजन रिश्वत से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। गोष्ठी में भीलवाड़ा के उप पुलिस अधीक्षक पारसमल ने विभाग की कार्य प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में बताया कि एसीबी किस प्रकार शिकायत प्राप्त कर सत्यापन करती है। ट्रैप और अन्य कानूनी कार्रवाई को अंजाम देती है। साथ ही विभाग द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाहियों को उदाहरण के माध्यम से आमजन को समझने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उनके कार्यालय के दरवाजे आम नागरिकों के लिए हमेशा खुले हैं। उन्होंने नागरिकों को समस्याओं को सीधे प्रशासन के संज्ञान में लाने की अपील की है। सेमिनार में संवाद के दौरान सुरेंद्र सिंह पुंगलिया के द्वारा उपजिला चिकित्सालय में फैल रही अव्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। मनोज सांखला एवं सत्तार फौजदार सहित अन्य उपस्थित नागरिकों ने भी अधिकारियों से सीधा संवाद किया। इस पर अधिकारियों के द्वारा आमजन के साथ होने वाली समस्याओं को एसीबी तक पहुंचाने की अपील की गई। इस दौरान बिजली अस्पताल, पंचायत एवं अन्य विभाग से जुड़े अन्य मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी, पत्थर व्यवसायी, भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


