बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया कस्बे में इस वर्ष बड़े खेल मैदान पर होने वाले ऊपरमाल क्रिकेट कप सीजन-3 के उद्घाटन समारोह की रात मैदान पर लगे टेंट, बैनर, कुर्सियां, टेबल आदि सामान को रात के समय कुछ सामाजिक तत्वों ने आपसी खुन्नस के चलते तोड़फोड़ दिए। सुबह के समय जब खिलाड़ी एवं आयोजक मंडल खेल मैदान पर पहुंचे तो मैदान में बिखरी हुई टूटी कुर्सियां फटे हुए बैनर एवं अस्त व्यस्त मंच को देखकर हक्का-बक्का रह गए। उक्त घटना से सभी खिलाड़ियों में भारी रोष व्याप्त हो गया। सभी खिलाड़ियों ने आयोजक मंडल के साथ बिजौलिया थाना पहुंचकर अज्ञात असाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी।
आयोजक मंडल के कुणाल आर्य एवं हेमंत भदोरिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति बालाजी नवयुवक मंडल के तद्भावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बड़े खेल मैदान पर क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कल उद्घाटन समारोह की रात्रि के समय कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी रंजिश के चलते मैदान पर रखी कुर्सियां एवं टैबल तोड़कर फेंक दी। साथ ही आयोजक मंडल के द्वारा लगाए गए फ्लेक्स और बैनर इत्यादि भी फाड़कर उनमें चीरे लगा दिए। इस तोड़फोड़ में आयोजकों को करीब 50000 की सामग्री का नुकसान हुआ है। आयोजकगणों ने सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बिजोलिया थाना अधिकारी को लिखित में एक रिपोर्ट दी। जिसमें असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान खेल प्रेमी सुमित जोशी स्पॉन्सर के नेतृत्व में हेमंत सिंह भदोरिया, कुणाल आर्य, कमल नायक, फुल सिंह यादव, अब्बास अली, संदीप परिहार, अजहर पठान, विजेश धोबी, अनुराग नायक, रवि जीनगर, विशाल राठौर सहित सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
वहीं उक्त घटना को लेकर थाना अधिकारी स्वागत पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पूर्ण आश्वासन दिया कि उक्त घटना से संबंधित असामाजिक तत्व के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर जानकारी जुटाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


