क्या पुराने भष्ट्राचारीओ को बचाने मे लगे हुए है करोड़ो के धोटाले हुए है राजेश कुमार
सिरोही(जेसाराम माली);- जिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एपीओ कर हटाया जिनके रहते सी एम एच ओ कार्यालय सीज हुआ उन चिकित्सा अधिकारी जी मे जिला प्रशासन को इमानदारी पारदर्शीता और राज्य सरकार के प्रति वफादारी नज़र आई जो राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए गए एपीओ आदेश पर स्टे लेकर पुनः पदस्थापित हो गये और जिला प्रशासन ने सरकार के एपीओ आदेश के खिलाफ स्टे लेकर पुनः पदस्थापित एवं उन्हीं अधिकारी द्वारा न्यायालय आदेशानुसार चिकित्सा विभाग की एम्बुलेंस दुर्घटना मृतक परिवार को दावा राशि नहीं देने पर सी एम एच ओ भवन सीज होने के बावजूद जिला प्रशासन ने सरकार के एपीओ आदेश के खिलाफ स्टे लाने व चिकित्सा भवन सीज होने के बावजूद 15 अगस्त को पंचायतीराज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी एवं सांसद श्री लुम्बारामजी चौधरी के हाथों जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करवा दिया क्या सी एम एच ओ को सरकार के एपीओ आदेश के खिलाफ स्टे लाने एवं भवन सीज होने की खुशी में सम्मानित किए गए हैं माननीय पंचायतीराज मंत्री श्री ओटाराम जी एवं माननीय सांसद श्री लुम्बारामजी को स्मरण होगा जब मेडिकल कॉलेज के भूमि शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आने से रोका था कोरानाकाल में जिला मुख्यालय के अस्पताल में दौरा करने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दी थी किसके कहने पर और किस अधिकारी ने ऐसा बर्ताव किया था सरकार द्वारा किए गए एपीओ आदेश के खिलाफ स्टे लेकर आने वाले अधिकारी को जिला प्रशासन ने सरकार के मंत्री जी से ही सम्मानित करा दिया और संदेश दिया कि सरकार ने एक ईमानदार पारदर्शी जनप्रिय अधिकारी को ग़लत एपीओ किया गया था 15 अगस्त को सी एम एच ओ को सम्मानित करने पर संदेश तो आम जनता में यही गया है
जिला प्रशासन माननीय पंचायतीराज मंत्री माननीय सांसद का धन्यवाद सी एम एच ओ को सम्मानित करने पर!