कौन बनेगा करोड़पति में जोधपुर की बेटी ने बढ़ाया मान,अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर जीते 6,40,000, परिवार जनों की खुशी का नहीं कोई ठिकाना
जोधपुर(चेतन चौहान );- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पेश किए जाने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो में वैसे तो जोधपुर की कई प्रतिभाओं ने अपनी बुद्धिमत्ता और ज्ञान के जरिए हॉट सीट तक पहुंच कर लाखों करोड़ों कमाने में कामयाबी हासिल की है,इसी कड़ी में जोधपुर की लाडली साक्षी पंवार ने अपने परिवार से मिली संस्कार और बुद्धिमता के चलते केबीसी में 6 लाख 40 हजार रूपए जीतकर जोधपुर का गौरव तो बढाया ही है वही जोधपुर पहुंचने पर समाज और परिवार के लोगों ने स्वागत अभिनंदन कर पलकों पर बिठा लिया।
मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले महा नायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों का सामना करने के बाद जोधपुर पहुंची साक्षी पंवार का जोधपुर के एयरपोर्ट पर परिवार और समाज की बुजुर्गों और महिलाओं के अलावा पारिवारिक सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।