Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:47 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कोटा – उदयपुर डीपो चालक व परिचालक के खिलाफ़ शाहपुरा महाविद्यालय छात्राओं ने की कार्यवाही की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा – उदयपुर डीपो चालक व परिचालक के खिलाफ़ शाहपुरा महाविद्यालय छात्राओं ने की कार्यवाही की मांग। 

 

शाहपुरा।@(किशन वैष्णव )ज़िला मुख्यालय पर स्तिथ श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय की कुछ छात्राए कोटा – उदयपुर बस से यात्रा कर रही थी। कुछ छात्रा देवली से तो कुछ जहाजपुर से बस में बैठी थी, जिन छात्राओ को महाविद्यालय गेट पर उतरना था। परंतु बस चालक ने महाविद्यालय गेट पर स्टैंड होते हुए भी वहा बस नहीं रोककर भीलवाड़ा मार्ग पर सुनसान सड़क पर बस को रोक दिया और उन्हें अभद्र शब्द बोलकर गाड़ी से उतरने को कहा, जिससे लड़किया भयभीत हो गई और राहगीरों की सहायता से महाविद्यालय पहुंची। महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओ ने महाविद्यालय प्रशासन को घटना के बारे में सूचना करी। सूचना के बाद पूर्व ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्र नेता शिवराज आचार्य ने छात्रा से घटना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली।

कोटा डीपो की गाड़ी संख्या RJ20 PA 6354 है।

कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्र नेता शिवराज आचार्य, जयवर्धन सिंह राणावत, रमण बैरवा, सुनील खींची, पायल जैन, अनुष्का पत्रिया, अंजली तिवारी, दृष्टि, अंकेश, अनिता गुर्जर, माया माली, कोमल जाट, सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कलेक्टर राजेंद्र शेखावत ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर