गोपाल बाडी क्षेत्र के निवासियों ने पालिका अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह को क्षेत्र मे क्षतिग्रस्त सड़के,कोलोनी मे जल भराव आदि से संबंधित समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
विजयनगर(सीपी तिवाडी );-कब्रिस्तान से लेकर भिनाय शिखरानी वाली मुख्य सड़क शिखरानी चौराहा तक सड़क पूर्ण क्षतिग्रस्त है। इससे सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं।क्षेत्रवासी धूल मिट्टी उड़ते रहने से परेशान रहते हैं। धूल मिट्टी उडने के चलते बीमारियों का खतरा बना रहता है। प्रशासन द्वारा इस सड़क का निर्माण करवाया जाए। सड़क निर्माण क्षेत्र में सबसे पुराने मंदिर बालाजी व तेजाजी मंदिर में बरसात के दिनों में पानी भरा रहता है जिसके कारण आने वाले भक्तो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन द्वारा यहाँ एक बरामदा निर्माण कर व मिट्टी का भराव करवाकर राहत पहुंचाई जाए। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बरसात के दिनों में एनीकट मे पर्याप्त पानी के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके आसपास पचास घरों की बस्ती है जहां बरसाती पानी भरा हुआ है। प्रशासन द्वारा पानी की निकासी कर परिवारों को राहत पहुंचाई जाए।