(किशन वैष्णव) पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़,कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी,सीसीटीवी में कैद वारदात।
मंथली रंगदारी भी मांगी नही देने पर पेट्रोल पंप पर आग लगाने की धमकी दी,3 नामजद सहित 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज।
शाहपुरा के अरनिया रासां एवम आरानी के मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात कुछ लोगो ने हमला कर दिया
जिसमे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारीयो के साथ मारपीट व पंप के ऑफिस का शीशा भी तोड़ दिया गया तथा जमकर पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाया।
जिसमे दो सेल्समैन घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक अजय मेहता ने बलवीर सिह, सुरेन्द्र सिह,हिम्मत सिंह व 2 से 3 अन्य व्यक्तियो के खिलाफ शाहपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
जिसमे बताया कि गुरुवार रात्रि 10 बजे पम्प पर लोकेश कुमावत व तेजू कुमावत कर्मचारी के रुप में कार्य करते है।
तभी रात्रि 10 बजे बलवीर सिह मोटर साईकिल लेकर आया और पेट्रोल पंप के कर्मचारी तेजू के साथ मारपीट करने लग गया और कहा कि हमारे ऐरिये मे पम्प लगा रखा है इसलिये फ्री मे पेट्रोल भरना पडेगा।
प्रार्थी के कर्मचारी तेजू ने बिना पैसे के पेट्रोल भरने से मना कर दिया और भाग कर लोकेश कुमावत जो कि केबिन में सो रहा था को उठाकर लाया। लोकेश के साथ भी बलवीर ने हाथापाई शुरु कर दी।
तभी लोकेश ने पेट्रोल पंप मालिक मेहता के पुत्र अभिजीत को फोन किया तभी अभिजीत ने भी बलवीर को फोन पर समझाने की कोशिश की परन्तु बलवीर ने अभिजीत को भी जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan