कल शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के जयनगर के पास गुजर रही खारी नदी में
दो दोस्तों की डूबने से हुई थी मौत
आज ग्राम पंचायत एवं प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाते हुए नदी के
दोनों तटो के रास्ते को किया बंद
बारिश के कारण भीम क्षेत्र से निकलने वाली नेखाड़ी
नदी का जलस्तर और बढ़ रहा है
खारी नदी में काफी वर्षों बाद आया पानी नदी को
देखने के लिए उमड़ते हैं सैकड़ो लोग