वाटरशेड योजना के टेंडर में हो रहा है भ्रष्टाचार, सरकार ने जांच रिपोर्ट मांगी
जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग अलवर यानी वाटरशेड विभाग में वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2024 तक दिए गए टेंडर में भ्रष्टाचार की शिकायत राज्य सरकार के पास पहुंची है । शिकायतकर्ता प्रशांत गुरु द्वारा यह शिकायत निर्देशक वाटरशेड को भेजी है । इसके बाद निदेशक वाटरशेड के निर्देश पर जांच प्रारंभ हो गई है। राज्य सरकार की ओर से अलवर वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर दस्तावेज भी मांगे गए हैं । शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस फर्म को बार-बार वाटरशेड की ओर से टेंडर दिए जा रहे हैं ऊसका टेंडर भी कुछ समय पहले एक्सपायर हो चुका है जिसको एक्सटेंशन नहीं मिला है । इसके अलावा वर्तमान में चल रहे टेंडर में भी इस फर्म को टेंडर देने की पूरी तैयारी है । शिकायतकर्ता ने पिछले 8 सालों में मैसेज श्री श्याम इंटरप्राइजेज को दिए गए सभी टेंडर की जांच की मांग की है जिसके बाद राज्य सरकार ने वाटरशेड अलवर से संपूर्ण रिकॉर्ड तलब किया है । उल्लेखनीय है कि नियम विरुद्ध इस फर्म को करोड़ों रुपए के टेंडर दिए जा चुके हैं भविष्य में यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो तक जा सकता है । शिकायतकर्ता का कहना है कई अधिकारी कर्मचारी आ सकते हैं।
*यह मांगे हैं दस्तावेज
प्रासंगिक आदेश के साथ संलग्न शिकायती पत्र अनुसार, अलवर जिले के सभी ब्लाकस में वर्ष 2016 से 2024 तक विभिन्न कार्यों के संपादन हेतु आमंत्रित की गयी समस्त निविदायें, जिसमें श्री मै०श्री श्याम इन्टर प्राईजेज फर्म द्वारा भाग लिया गया व सफल निविदादाता होने पर इनको कार्यआदेश आवंटित किये गये से संबधित सम्पूर्ण निविदा पत्रावली, उपापन समिति के आदेश की प्रति, निविदा में उल्लेखित कार्यों के प्रशासनिक/वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति मै०श्री श्याम इन्टर प्राईजेज फर्म को दिये गये कार्यआदेश की प्रति एंव संपादित कार्यों से संबधित मापपुस्तिका व किये गये समस्त भुगतान संबधित सम्पूर्ण रिकार्ड तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति। वर्ष 2016 से वर्ष 2024 तक अलवर जिले के विभिन्न ब्लाकस व अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में कार्यरत तकनीकी, लेखा तथा अन्य समस्त स्टाफ की सूचना-
जिला/ब्लाक स्तर से प्राप्त किया जाना सुनिशिचित करें।कर्मचारी / अधिकारी का नाम मय पद ,कार्यालय का नाम मय स्थान, पदस्थापन की अवधि
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan