वैरा जैतपुरा सडक पर स्वीकृत औद्योगिक प्रयोजनाथॅ ईकाई पर रोक लगाने की माँग की सरपंच ने
*सुमेरपुर पालिका की अंधे पन से गावों में हो रहा
फैक्ट्रीओ के निर्माण को रोका जाएँ*
*इन फैक्ट्रीओ से फैलने वाले प्रदूषण धुएँ व केमिकल्स युक्त गंदा पानी से लोगों के जीवन खतरे मे कोन कारवाई करेंगा*
*फैक्ट्रीओ से निकलने वाले केमिकल्स युक्त गंदा पानी पीकर सैकडों गाय व बछडे नंदी मरेगे*
*सरपंच व ग्रामीणों ने आदोलन करने की धमकी*
शिवगंज सिरोही की शरद से 100 मीटर दूर फैक्ट्रीया लग रही है बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां जिस पंचायत में यह फैक्ट्री हो रही है वह पैराफेरी सुमेरपुर नगर पालिका के अधीन है पर 100 मीटर पर वैरा जैतपुरा की पंचायत है और वेरा जेतपुरा के अधीन सभी मकानों की लगती सीमा के अंदर यह फैक्ट्री बन रही है जो लोगों के जीवन खतरे का डर बना हुआ है क्योंकि यह फैक्ट्री जहाँ बनेगी इससे प्रदूषण पहले तो मरेंगे तो मेरा गाव वेरा जैतपुर वाले ही जिसकी स्वीकृति से यह फैक्ट्री हुई है वह पालडी जोड वहां से 8 किलोमीटर दूर है उनको कोई समस्या नहीं होती है पर समस्या आएगी तो वैरा जैतपुरा वालों और सिरोही विधानसभा वालों को आएगी क्योंकि नगर पालिका शिवगंज की पैराफेरी बस सुमेरपुर की पैरा फेरी लगती सीमा में बंसी फैक्ट्री नियमों के विपरीत जारी कर रहे हैं पालिका प्रशासन भ्रष्टाचार की सीमा पार करने नगर पालिका सुमेरपुर प्रशासन द्वारा लाखों रुपया की डील कर बड़ी-बड़ी कृषि आधारित उद्योग से फर्जीवाड़ा कहा जाता है सिर्फ सरकार से फायदा लेने के लिए यह कृषि आधारित उद्योग ले रहे है क्योंकि यहां पर ज़मींने सभी एसटी की है पावर अटॉर्नी पर खरीदी जमीनों को सरकार को खारिज करना चाहिए नहीं की सेंठ की जमीन खरीदने वालों के लिए बढ़ावा देना खसरा संख्या 1628 /1 वह 1607 /1698 पालड़ी जोड़ के अधिन आती है पर इसकी सीमा में इससे 100 फीट दूरी पर वैरा जैतपुरा की सीमा आ रही है जो नियमों के विपरीत है सुमेरपुर नगर पालिका पेरा फेरी में औद्योगिक परियोजना कृषि आधारित उद्योग जो फर्जीवाड़ा कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है क्योंकि यह भूमि एसटी की है जनरल वाले इसको खरीद कर इसमें कृषि आधारित उद्योग खोल रहे हैं जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा सके वह अपना धंधा चालू हो सके पर इनको यह पता है कि इससे होने वाला प्रदूषण वहां पर निवास करने वाले लोगों के लिए कितना खतरनाक होगा क्योंकि नगर पालिका सुमेरपुर में हुआ है रजिस्ट्रेशन पर यह सीमा नगर पालिका शिवगंज के अधीन आ रही है और वेरा जेतपुरा ग्राम से 100 फीट दूरी है वहां पर निवास करने वाले लोगों का जीवन खतरे में बना हुआ है उनके जीवन की रक्षा कौन करेगा क्योंकि यह शिवगंज से वेरा जैतपुरा जाने वाली सड़क पर है औद्योगिक परियोजना फैक्ट्री खुल रही है जैसे सिर्फ कृषि आधारित उद्योग बताना सरकार को चूना लगाना ही रह गया है क्योंकि इन्होंने चुपके से नहीं तो वेरा जेतपुरा पंचायत से कोई स्वीकृति ली गई और नहीं शिवगंज तहसील से बहुत दूर सुमेरपुर तहसील व सुमेरपुर नगर पालिका से स्वीकृति लेना मतलब शिवगंज तहसील के वैरा जेतपुरा गांव की जनता के साथ धोखाधड़ी है राजनीतिक हो रही है फैक्ट्रियां जिसमें बड़ी सेटिंग हुई है पालिका अध्यक्ष वह अधिशाषी अधिकारी भूमि बाबू जमीन कन्वॅजन करने वाले बाबू ने सभी प्रकार का फर्जीवाड़ा कर वरिष्ठ नगर नियोजक एसटीपी जोधपुर व जिला कलेक्टर पाली के हाथों हुआ फर्जीवाड़ा क्या इन अधिकारियों ने मौका नहीं देखा होगा उनको पता नहीं की पास में आबादी क्षेत्र है क्योंकि सामने ही मकान बने हुए हैं वहां पर छोटे-छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग बहने महिला निवास कर रही है जब इस फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण धुएँ से उनके जीवन पर क्या असर पड़ेगा इनके बारे में कोई अधिकारी व नेताजी नहीं सोच रहे है *सरपंच महोदय का क्या कहना है* वेरा जेतपुरा सरपंच करणसिंह देवड़ा ने बताया कि मेरी पंचायत से कुछ पालड़ी जोड़ पंचायत सुमेरपुर नगर पालिका पेरा फैरी क्षेत्र में मेरे बिना स्वीकृति से प्रदूषण फैलाने वाली बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां संचालित हो रही है वह आगे पट्टे भी जारी हो गए जो पूर्व में संचालित हो रही फैक्ट्री से फैलने धुआँ व केमिकल युक्त पानी से मेरी शरद की जमीन खराब हो रही है और भविष्य में पालिका सुमेरपुर प्रशासन व जिला प्रशासन पाली को में चेतावनी दे रहा हूं कि आगे बंद करवा दो ईन फैक्ट्री का संचालन पर उनके पट्टे भी खारिज किया जाए नहीं तो मैं मेरा जेतपुरा पंचायत की जनता के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के बहार धरना प्रदर्शन करूंगा वह हो सका तो जनता के लिए माननीय उच्च न्यायालय हाईकोर्ट जोधपुर का सहारा लुगा भविष्य में कभी भी यह प्रदूषण युक्त केमिकल युक्त फैक्ट्री का निर्माण नहीं होने दूंगा
*करणसिंह देवड़ा सरपंच ग्राम पंचायत वेरा जेतपुरा*
वेरा जेतपुरा की शरद के अंदर पेरा फेरी सुमेरपुर के अंदर बन रही है बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां जिससे होने वाले प्रदूषण वह इन फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी के लिए हम इन फैक्ट्री का निर्माण होने नहीं देंगे क्योंकि हमारे गांव में छोटे-छोटे बच्चे वह बड़े बुजुर्ग महिलाएं यह बहनें खुलेआम रहती है वह उनके स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह प्रशासन ने बड़ी फैक्ट्रियां बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दि है क्यों नहीं इन फैक्ट्रीओं का निर्माण रोका जाए नहीं तो गांव वालों के साथ हम भी उग्र आंदोलन करेंगे इसके तमाम जिम्मेदारी आप प्रशासन की रहेगी *अभयसिंह देवड़ा व्यवसाय ग्राम पंचायत वेरा जेतपुरा*
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan