बिजयनगर पुलिस को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता।
बिजयनगर पुलिस ने चोरी की 19 बाइक जप्त कर,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी
बिजयनगर ब्यावर।विजयनगर थाना पुलिस को बाइक चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली है।वृत्ताधिकारी सज्जन सिंह व बिजयनगर थाना इंचार्ज राजमल कुमावत के नेतृत्व मे गुरुवार दोपहर को की गई प्रेस कांफ्रेंस में बडा खुलासा करते हुए बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 चोरी की बाइक बरामद की गई है।बता दे की बिजयनगर पुलिस ने एक बाइक चोरी की रिपोर्ट मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप वैष्णव निवासी बिजयनगर चोसला व नितराज भाम्बी निवासी लामगरा थाना भिनाय से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने ने चितोड़गढ़,भीलवाड़ा,भिनाय,बिजयनगर,ब्यावर से बाइक चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपीयो की निशानदेही पर कब्जे से 19 मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस दोनों आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम सदस्य राजमल कुमावत थानाधिकारी शिवचरण सिंह एएसआई शेरसिंह हैड कांस्टेबल बलवीर विजेन्द्र कुमार (विशेष योगदान) अमिताभ सिंह नरेन्द्र कुमार विष्णु जांगिड ओमप्रकाश विजय सिंह प्रीतम सैनी (विशेष योगदान) कृष्ण कुमार नेमीचंद गोपाल लाल राधेलाल यादव चालक।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan