प्राइवेट स्कूल की क्लास टीचर ने नाबालिक बच्चे के होमवर्क नहीं करने पर पीटा
प्रताप नगर थाने में छात्र के पिता ने टीचर के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज
बाबा धाम रोड स्थित एलडी पब्लिक स्कूल गायत्री नगर के कक्षा 4 के छात्र
सैयद आह्वान अहमद को होमवर्क नहीं करने के कारण अध्यापिका पूजा ने पीटा
8 से 10 दिन से छात्र की तबीयत खराब होने से नहीं गया था स्कूल
दस दिन बाद स्कूल जाने पर होम वर्क नही होने के कारण अध्यापिका ने कर दी पिटाई
छात्र को डंडे से पीटा है जिसकी चोट के निशान भी शरीर पर दिख रहे है
गुस्साये परिजनो ने थाने मे घटना की रिपोर्ट दी है
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan