Explore

Search

July 7, 2025 6:55 pm


जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

 

भामाशाह व प्रेरकों का राज्य मंत्री देवासी ने किया बहुमान

शिवगंज(जेसाराम माली);-सिरोही एस.पी.महाविद्यालय सिरोही के सभागार में जिला स्तरीय भामाशाह व प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित किया ।समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने अपने उद्बोधन में दान का महत्व बताया हुये शिक्षा के क्षेत्र में दान को सबसे बडा दान बताया ।विद्या मंदिर में देश का भविष्य तराचा जाता है।यदि विद्यालयों की स्थिति सुधरने से देश की स्थिति सर्वोत्तम होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति महेन्द्र कुमार मेवाडा तथा विशिष्ट अतिथि गंगा सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष भाजपा, महेंद्र माली नगर अध्यक्ष भाजपा रहे।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा हीरालाल माली के अनुसार अतिथियों का स्वागत सामेला से किया । अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके माल्यार्पण किया । अतिथियों का स्वागत माला, साफा व शोल ओढ़ाकर किया। स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा सिरोही हीरालाल माली ने दिया। स्वागत गीत की प्रस्तुति पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने दी। भामाशाहों व प्रेरकों का सम्मान माला,साफा, स्मृति चिन्ह भेंट कर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सभापति महेंद्र मेवाडा व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली ने ने किया । भामाशाह विजय योगी महाराज, वीसामौ चैरिटेबल ट्रस्ट के अर्जुन सिंह टी राजपूत, प्रवीण शाह ,रामजीलाल तेजाजी चौधरी, दानाराम गर्ग तथा भामाशाह प्रेरक घनश्याम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पितापुरा एम रेवदर, शैतान सिंह राठौड़ व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेव का बहुमान किया। राज्य स्तर पर उदयपुर में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में सिरोही से दादा दादी एजुकेशन एंड हेल्थ फाऊंडेशन के भरत शाह, रंजीत मल संतोषचंद सोट्टानी तथा प्रेरक भरत सिंह वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोसालिया ,जयशंकर व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेशुआ पिंडवाड़ा चंदन सिंह वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पेशुआ पिंडवाड़ा सम्मानित हुए।उनको भी राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अजय माथुर सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिरोही, सीबीईओ रेवदर अन्नाराम मोबारसा,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश परमार ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विपिन डाबी, एपीसी कांतिलाल आर्य, यूसीईओ भगत सिंह देवड़ा, प्रधानाचार्य हीरा खत्री, चन्द्र खत्री,आशुतोष पटनी, सीईओ स्काउट एम आर वर्मा, स्काउटर गोपाल सिंह राव, नवीन खत्री, भंवर सुथार,रवि प्रकाश,अतुल गर्ग,रमेश सेन, जितेंद्र कुमार, निरंजन सिंह ,ऋषिराज सिंह,व्याख्याता पारस राजपुरोहित, अनुपमा, वीणा परमार जिला मुख्यालय स्थित सभी विद्यालयों के अधिकारी कर्मचारी, स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन फूलाराम गर्ग ने किया।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर