भ्रष्टाचारीयों की पनपती अमर बेल
शहर की सड़कें गड्ढों में परिवर्तित जिम्मेदार कार्यवाही करने से बच रहे हैं
सिरोही, (जैसाराम माली) शहर की नवनिर्मित सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की किस प्रकार से भ्रष्टाचारीयों के गठजोड़ ने धज्जियां उड़ाई है इन नवनिर्मित गली मोहल्लों की सड़को को गड्ढों में समाहित होने की नजर आ रही धरातल की तस्वीर से एक अनपढ़ व्यक्ति भी सहज रूप से समझ सकता है कि सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है इतना ही नहीं जिन नवनिर्मित सड़कों पर जानलेवा गहरे गड्ढे हुए हैं उन्हीं गड्ढों को पार कर जिले के आला अधिकारी आवागमन करते हैं सरुपविलास स्थित अपने कार्यालयो में जाने आने वाले जिले के आला अधिकारी से लेकर विधायक मंत्री जिला प्रमुख प्रधान समेत आला अधिकारी जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट सर्कल से आवागमन करें अथवा भाटकडा सर्कल होकर आवागमन करें चहुंओर की नवनिर्मित सड़कों पर वर्षा पूर्व गहरे घांव देने वाले पड़े गड्ढों को पार कर ही आवागमन करते हैं
लेकिन इन आला अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ी अमर बेल की नवनिर्मित सड़कों के गड्ढे बिखरी रेत नज़र ही नहीं आ रही है क्योंकि साहब लोग तो बन्द कांच की एसी लग्जरी गाड़ियों में आवागमन करते हैं दर असल इन सड़कों के जानलेवा गड्ढों से सामना तो आम नागरिकों को करना पड़ रहा है
घटिया निर्माण कार्य करने वालों को भय नहीं भ्रष्टाचारीयों की अमरबेल की हरियाली में आनंद उठाने वाले इन घटिया निर्माण कार्य करने वाले लोग को कोई किसी से भय नहीं है
उन्हें पता है रिश्वत में से ही तो रिश्वत देनी है फिर भला भय किससे जनता चिल्लाती रहें आखिर जिनके उपर पारदर्शी इमानदारी से एक्शन लेने की जिम्मेदारी है उन्हें भी भ्रष्टाचार की अमर बेल की डालीं थमा देंगे!
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan