बिजोलिया थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
बिजौलिया– बिजौलिया पुलिस थाना परिसर में आज शाम गणेश चतुर्थी,अनंत चतुर्दशी, तेजा दशमी और बारावफात पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने की। उन्होंने कल कस्बे में गणेश चतुर्थी पर्व पर स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में कस्बे में स्थापित मूर्तियों के चारों ओर बेरीगेट्स लगाने, रात 10 से 11 बजे के बीच लाउड स्पीकर बजाने सहित अनंत चतुर्दशी के जुलूस के बारे में जानकारी ली। अनंत चतुर्दशी पर्व पर निकलने वाले दिगंबर जैन समाज के जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 8 ओर 17 सितंबर को पर्युषण पर्व पर नॉन वेज सेलर की दुकानें बंद रखने,तेजाजी मेले को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के बारे में चर्चा की गईl वहीं बारावफात 16 सितंबर को जुलूस को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में उपस्थित सदस्यों से बात की गई। त्योहारों के सीजन में स्वयं सेवकों की दिन रात ड्यूटी तय करने के बारे में बातचीत की गई। उपस्थित सदस्यों ने तेज़ाजी चोक पर आए दिन लगने वाले जाम के बारे में बताया गयाl यहां ट्रैफिक जाम को लेकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने,टेक्सी स्टैंड अन्य जगह शिफ्ट करने पर लोगों ने अपने विचार रखे। बैठक में शक्ति नारायण शर्मा, रमेश गुरुजी, शिव चंद्रवाल, मनोज गोधा, ओम मेड़तिया, वेद प्रकाश तिवारी, मुकेश धनोपिया, नरेश सोनी, अनिल टाक, जगदीश सोनी, राजेन्द्र तंवर, अंकित तिवाड़ी, पंकज जैन, शाहिद हुसैन, शौकत अली, कपिल विजय, दीपक राठौड़ आदि मौजूद रहेl
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan