Explore

Search

February 9, 2025 3:28 am


लेटेस्ट न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बालिकाओं से संवाद सत्र का आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बालिकाओं से संवाद सत्र का आयोजन

बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

जैसलमेर

08 सितंबर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर निदेशालय महिला अधिकारिता से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना के क्रम दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर द्वारा शहीद सुखराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलिया में बालिकाओं से संवाद सत्र का आयोजन किया गया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल ने बालिकाओं से जीवन में शिक्षा, खेलकूद, महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन तथा साइबर सुरक्षा के महत्व जैसे विषयों पर संवाद कर सत्र का प्रारंभ किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक रमेश विश्नोई द्वारा बालिकाओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा ड्रॉप आउट बालिकाओं को पुनः औपचारिक शिक्षा से जोड़ने हेतु शिक्षा सेतु योजना, कौशल संवर्धन हेतु महिला शक्ति निधि से आरकेसीएल के समन्वय से संचालित निःशुल्क आरएस-सीआईटी, आरएस-सीएफए एवं इंग्लिश स्पोकन एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट हेतु योजनाओं की जानकारी दी गई।

करियर काउंसलिंग और साइबर सुरक्षा के सिखाए गुर

उपनिदेशक अशोक कुमार गोयल ने बालिका एवं महिला सशक्तिकरण के नौ विषयों यथा आत्मरक्षा, सशक्तिकरण, स्वतंत्रता, आत्मविश्वास, शिक्षा, साहस आदि सुनिश्चित करने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में बालिकाओं को करियर काउसलिंग के साथ साथ आत्मरक्षा के विभिन्न माध्यमों, साइबर सुरक्षा एवं सभी प्रकार की हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी देकर सत्र का समापन किया गया। इस दौरान उप प्राचार्य अंबाराम विश्नोई, व्याख्याता अर्जुनराम एवं कनिष्ठ सहायक रूपराम ने भी बालिकाओं से विभिन्न विषयों पर संवाद किया।

Author: seu ram

From Jaisalmer

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर