बिजोलिया(बलवंत जैन);- कस्बे के जैन स्थानक भवन में इन दिनों जैन समाज के सबसे बड़े पर्युषण महापर्व पर धर्म आराधनाएं आयोजित हो रही है। श्वेतांबर जैन स्थानक भवन बिजौलिया में मंगलवाड से पधारे शीतल स्वाध्याय संघ भीलवाडा के सानिध्य में स्वाध्यायी शांतिलाल मांडोत और जमना लाल कराड द्वारा प्रतिदिन प्रातः प्रार्थना सुबह अंतगढ़दशा सूत्र वाचन एवं प्रवचन दोपहर में धर्म चर्चा सायं काल सामायिक प्रतिक्रमण एवं रात्रि में धार्मिक प्रश्न उत्तर एवं धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर हो रहा है। साथ ही श्री संघ में प्रतिदिन एकासन, उपवास, तेला, बेला, आयंबिल आदि तपस्या तपस्वियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर की जा रही है। पर्युषण महापर्व को लेकर श्री संघ के अध्यक्ष वस्तुपाल नलवाया ने बताया की कल संवत्सरी पर्व मनाया जाएगा। जिसमे सुबह 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक नवकार मंत्र जाप सभी परिवार के सदस्यों सहित किया जाएगा। और शाम के प्रतिक्रमण के बाद सामूहिक क्षमा याचना की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
होली पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस सख्त : स्टंटबाजी करते 10 युवक पकड़े, 7 बाइक जब्त
March 13, 2025
4:57 pm

बिजोलिया श्वेतांबर जैन स्थानक में पर्युषण महापर्व के अवसर पर हो आयोजित हो रही धर्म आराधनाएं


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान