Explore

Search

March 14, 2025 6:01 pm


27 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आसींद क्षेत्र का जीवनदायनी कहे जाने वाला दातंडा बांध छलका क्षेत्र वासियों में दिखा उत्साह ,प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जताई खुशी परमवीरसिंह कटार 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

27 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आसींद क्षेत्र का जीवनदायनी कहे जाने वाला दातंडा बांध छलका

क्षेत्र वासियों में दिखा उत्साह ,प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जताई खुशी परमवीरसिंह कटार 

आसींद

आसींद क्षेत्र का जीवनदायनी कहा जाने वाला दांतडा बांध छलक उठा चादर लगभग 27 वर्षों के बाद चली जिसे लेकर आसींद क्षेत्र वासियो में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी | सभी क्षेत्रवासी प्रफुल्लित मन से दांतडा गांव पहुंचे एवं चादर चलने के बाद महाकाल धूणा बामणी आश्रम के महंत सावरनाथ महाराज एवं आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह चौहान एवं हेड कांस्टेबल श्रवण बिश्नोई, ने पानी का स्वागत करते हुए चादर ओढ़ा कर हर्ष व्यक्त किया| पिछले कई वर्षों से सूखे पड़े खारी बांध में पानी की जमकर आवक हुई जिससे क्षेत्र वासियो में हर्ष की लहर व्याप्त है||चादर चलने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में नजर आया तथा पाल पर मौजूद अपार जन समूह को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया| वहीं इससे पूर्व आसींद खारी नदी के तट पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा नदी नालों की साफ सफाई तथा नदी के मुहानों पर बने अस्थाई केबिनो और ठेलों को हटाया गया तथा प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों से विनम्र अपील की गई की नदी के तेज बहाव के दौरान नदी नालों के आसपास ना जाए सजगता दिखाएं| जिससे कि किसी अनहोनी की आशंका नहीं हो| नगर पालिका प्रशासन आसींद के द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू खारी नदी के तट पर शुक्रवार को साफ सफाई अभियान के तहत पहुंचे एवं नदी नालों की साफ सफाई करवाई गई |वही प्रशासनिक अधिकारियों में उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार भंवरलाल सेन, पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार नोगीया , थानाधिकारी हंसपाल सिंह चौहान, सिंचाई विभाग के एईन देवेंद्र कुमार बागडि, जेईन दिनेश वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा, नगर पालिका जेईन राजमल गुर्जर, शाहिद प्रशासनिक अमला आसींद खाली नदी के तट पर व्यवस्था को संभाले हुए हैं| वही 27 वर्षों के बाद खारी नदी में आने वाले जलस्तर को देखते हुए खारी नदी पुलिया का आसींद पर सांकेतिक सावधानी बोर्ड, लोहे की जंजीरें ,गोताखोर तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का पूर्व में ही आरक्षित कर संसाधन रखे गए हैं | खारी नदी का जल विभिन्न गांव से होते हुए नेखाडी नदी में मिलेगा तत्पश्चात पडासोली के बाद नेखाडी नदी से फिर खारी नदी में मिलकर बीसलपुर बांध में खारी नदी मिलेगी| इस बांध का निर्माण सिंचाई विभाग के द्वारा करवाया गया खारी बांध का निर्माण सन 1957 में हुआ जिसमें दो मुख्य नहरे जो दाएं एवं बाईं और है जिसकी लंबाई क्रमशः 29.750 किलोमीटर एवं 6.50 किलोमीटर है खाली बांध की भराव क्षमता 21 फिट है खारी बांध के आसपास के क्षेत्र में मुख्यतः गांव दांतडा, बामणी, बड़ा खेड़ा ,बोरेला ,मानसिंह जी का खेड़ा ,दूदिया ,साबदडा ,खातोला,

नेगड़िया ,दडावट,जगपुरा, केसरपुरा, बठेडा,मालासेरी ,आमेसर, बरसनी,मालमपुरा, आन दांतडा, खारी बांध के सिंचित क्षेत्र में आते हैं |खबांध के निर्माण 1957 से 2024 तक कुल 13 बार ओवरफ्लो हुआ है जो क्रमशः 1965 1967 1968 1973 1975 1976 1978 1979 1982 1983 1992 1994 और 1997 है 1997 के बाद खारी बांध वर्ष 2024 में छलका | वहीं वर्ष 2013 में 20 पॉइंट 70 फिट एवं सन 2017 में 17 फीट पानी बांध में आया था | वर्तमान में 21 फीट की बराबर क्षमता के साथ बांध की चादर चली है|वही आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने बताया कि वर्षों बाद खारी नदी में पानी आने से आसींद क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है| आसींद नगर इस उत्साह के साथ खारी नदी के स्वागत महोत्सव के रूप में नदी का स्वागत करेंगे तथा ढोल नगाड़ों के साथ नदी को चुनरी ओढा कर अभिवादन करेंगे| लंबे समय से क्षेत्र में काल की स्थिति बनी हुई थी जिसमें सिंचाई एवं पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन खारी बांध के भरने के बाद खारी बांध के निचले क्षेत्रों में सिंचाई एवं पेयजल की समस्या का अब निराकरण हुआ है|आसींद हुरडा क्षेत्रीय विधायक जबर सिंह सांखला ने आसींद क्षेत्र वासियों को खाली बांध की चादर चलने एवं खारी नदी में पानी आने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आमजन से अपील करते हुए बताया कि नदी नालों के उफान से दूर रहे तथा सावधान ने सतर्कता दिखाते हुए खारी महोत्सव मनाए|

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर