Explore

Search

July 7, 2025 11:27 am


बालोतरा पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर हत्या से पूर्व हत्या की बड़ी साजिश को किया नाकाम।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालोतरा पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर हत्या से पूर्व हत्या की बड़ी साजिश को किया नाकाम।

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सुरेश की हत्या के लिए दी 5 लाख की सुपारी

महिला कोमल व प्रेमी हनुमानपुरी सहित सुपारी लेने वाले देवा, अशोक व सुरेश गिरफ्तार।

कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की बड़ी साजिश की आसूचना पर दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा एवं मनीषा गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बालोतरा के सुपर विजन में ओम प्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा एवं चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम बालोतरा की आसूचना के आधार पर विवाहिता कोमल द्वारा अपने प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र रचकर अपने पति की हत्या करने के लिए 05 लाख रूपए की सुपारी देने व हत्या के प्रयास वगैरा मामले में मुलजिमा कोमल व प्रेमी हनुमानपुरी सहित सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, अशोक व सुरेश कुल 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चल रही हत्या की बड़ी साजिश का पर्दाफाश सफलता हासिल की गई।

घटना का विवरणः ज्ञात रहे कि दिनांक 09.09.2024 को जिला स्पेशल टीम बालोतरा को जरिये मखबीर के ईत्तला मिली की सिताना निवासी सरेापरी की हत्या करने को लेकर उसकी पत्नी कोमल

धमन्द्र कुमार यादव, आतारक्त पुलिस अधाक्षक, बालातरा एव मनाषा गुजर, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बालोतरा के सुपर विजन में ओम प्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा एवं चन्द्रसिंह उनि. थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम बालोतरा की आसूचना के आधार पर विवाहिता कोमल द्वारा अपने प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र रचकर अपने पति की हत्या करने के लिए 05 लाख रूपए की सुपारी देने व हत्या के प्रयास वगैरा मामले में मुलजिमा कोमल व प्रेमी हनुमानपुरी सहित सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, अशोक व सुरेश कुल 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चल रही हत्या की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।

घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 09.09.2024 को जिला स्पेशल टीम बालोतरा को जरिये

मुखबीर के ईत्तला मिली की सिवाना निवासी सुरेशपुरी की हत्या करने को लेकर उसकी पत्नी कोमल ने अपने प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर हत्या कर रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को 05 लाख रूपए की सुपारी दी गई है जो सुपारी किलर किसी भी वक्त सुरेशपुरी की हत्या कर सकते है। जो जसोल फांटा के पास हत्या करने के लिए इक्कठे हुए है। उक्त ईत्तला विश्वसनीय होने से थानाप्रभारी जसोल मय जिला स्पेशल टीम बालोतरा द्वारा तत्परता से रवाना हो जसोल फांटा के पास बबुल की झाड़ियों में पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सघन सर्च अभियान चलाया जाकर सुरेशपुरी की हत्या करने के साजिशकर्त्ता हनुमानपुरी एवं उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार को दस्तयाब किया गया।

वारदात का खुलाशाः- जिला विशेष टीम की सूचना के आधार पर दस्तयाबसुदा साजिशकर्त्ता

हनुमानपुरी व उसकी प्रेमिका कोमल सहित उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार से परम्परागत पुलिसिंग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मनोवैज्ञानिक पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला कोमल अपने प्रेमी हनुमानपुरी से प्रेम प्रसंग के चलते एशोआराम की जिंदगी जीने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर कोमल के गहने बेचकर अर्जित रूपयों से हनुमान के दोस्त सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार से सम्पर्क किया सुपारी किलरों ने 10 लाख रूपयों की डिमाण्ड की जिस गएर ९८ लाग्त में दुर्घटना का रूप देकर सुरेशपुरी की हत्या करने का सौदा हुआ। जिस पर 02 व व शेष हत्या के बाद एक मुश्त देना तय हुआ। जिस पर सुपारी किलरों द्वारा सु आने-जाने के रास्तों की रैकी की गई।

वारदात का खुलाशाः- जिला विशेष टीम की सूचना के आधार पर दस्तयाबसुदा साजिशकर्त्ता

हनुमानपुरी व उसकी प्रेमिका कोमल सहित उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार से परम्परागत पुलिसिंग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मनोवैज्ञानिक पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला कोमल अपने प्रेमी हनुमानपुरी से प्रेम प्रसंग के चलते एशोआराम की जिंदगी जीने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर कोमल के गहने बेचकर अर्जित रूपयों से हनुमान के दोस्त सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कुमार से सम्पर्क किया सुपारी किलरों ने 10 लाख रूपयों की डिमाण्ड की जिस पर 05 लाख में दुर्घटना का रूप देकर सुरेशपुरी की हत्या करने का सौदा हुआ। जिस पर 02 लाख रूपये एडवांस व शेष हत्या के बाद एक मुश्त देना तय हुआ। जिस पर सुपारी किलरों द्वारा सुरेशपुरी के घर व आने-जाने के रास्तों की रैकी की गई।

 

दिनांक 25.08.2024 को कोमल अपने पति को घरेलु सामान लेने के बहाने मोटरसाईकिल से बालोतरा लेकर आई। बाद खरीददारी के वापिस अपने घर जाते वक्त कोमल ने योजना के अनुसार

बारीश का बहाना बनाकर खुद बस में बैठकर अपने पति को मोटरसाईकिल से रवाना किया। उक्त जानकारी कोमल ने अपने प्रेमी हनुमान को दी। जिस पर पूर्व नियोजित सुपारी किलरों ने सुरेशपुरी को मोटरसाईकिल पर जाते हुए का पीछा करते हुए सरहद आसोतरा में ब्रह्मा जी मन्दिर के पास एकान्त जगह देखकर मौका पाकर मोटरसाईकिल को पीछे से टवेरा गाड़ी से टक्कर मारी जिससे सुरेशपुरी उछलकर गाय के ऊपर गिर जाने से सुरेशपुरी के सिर पर मामूली चोटें आई। तब सुपारी किलर वहां से भाग गये।

इस प्रकार हत्या की नाकाम कोशिश होने के बाद से सुरेशपुरी के घर व आने जाने के रास्तों पर लगातार रैकी की जा रही थी मगर सुरेशपुरी अकेला नहीं होने से हत्या का मौका नहीं मिला। उसके बाद कल दिनांक 09.09.2024 को जसोल फांटा के पास सुरेशपुरी की हत्या साजिश व प्लानिंग के दौरान पुलिस द्वारा आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करत हनुमानपुरी व सुरेशपुरी की पत्नी कोमल एवं सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश कुमार व अशोक कमार को टस्तयाब कर बाट प्रछताछ के प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर