Explore

Search

July 8, 2025 2:56 am


जिला शांति समिति की बैठक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जिला शांति समिति की बैठक

पर्व-त्योहार सौहार्द, शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील

अमन चैन बनाए रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी- जिला कलक्टर

कानून व्यवस्था बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक

परंपरागत सौहार्द अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प व्यक्त जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं पर दिए निर्देश

भीलवाड़ा। जिला शांति समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

इसमें उपस्थित प्रतिनिधियों ने आगामी पर्व-त्योहारों को पारस्परिक सद्भाव, शांति और भाईचारे साथ मिलकर मनाने और परम्परागत सौहार्द को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का विश्वास जताया गया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, एसडीएम आव्हाद नि. सोमनाथ सहित शांति समिति के सदस्य, सभी धर्मों व समुदायों के प्रतिनिधिगण व प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में आगामी त्योहारों व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव, के साथ मनाने को लेकर विचार व सुझाव रखे गए तथा विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी पर्व-त्योहारों पर पुख्ता व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश देते हुए सभी उपस्थित जनों से कहा कि वे शांति, सौहार्द बनाए रखने के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहें और परम्परागत शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।

बैठक में जिला कलक्टर ने शांति, भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की और कहा कि शहर के जिम्मेदार नागरिक अपने दायित्व निभाएं। बैठक में नगर परिषद को साफ-सफाई, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि वे एक दूसरे के क्षेत्रों में जाकर विश्वास जीतेंगे। शांति, भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की।

बैठक जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पर्व के दौरान जिले में शांति एवं सुरक्षा के लिए व्यापक पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र है और इसमें किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय सतर्कता बरतें और सभी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें और अनुचित पोस्ट की जानकारी सामने आने पर पुलिस को सूचित करें। किसी प्रकार नशा करके पर्व-त्योहारों के कार्यक्रमों में आने वाले लोगों के बारे में भी सूचना दें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर