सुठेपा में हनुमानजी का किया सहस्त्र धारा अभिषेक
सुठेपा ,बडलियास
सुठेपा पंचायत मुख्यालय स्थित मानस सिद्ध हनुमान मंदिर में ग्रामीणों ने किया सहस्त्र घट धारा अभिषेक ।पुजारी कन्हैया लाल ने बताया कि प्रातः सवा 9 बजे पण्डित राधेश्याम सिखवाल के सानिध्य में पांच वैदिक ब्राम्हणों ने मंत्रोच्चार के साथ गणपति पञ्चाङ्ग किया तत्पश्चात हनुमानजी का ध्यान कर पंचामृत से पृथक पृथक स्नान करवाया उसके बाद रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों से सहस्त्र घट धारा से नमक चमक अभिषेक किया । महाश्रृंगार कर 108 दीपक प्रज्वलित कर दीपदान कर क्षेत्र में शांति सम्रद्धि की कामना की । आरती कर प्रसाद वितरण किया । इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान भेरू लाल बंशी लाल जसावत,गोपाल सांगावत,योगेश ,भगवती चाम्पावत , महावीर शास्त्री,प्रह्लाद कृष्ण, पुखराज ,तेजप्रकाश सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित थे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan