गुलाबपुरा। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की दीवार गिरी, बस स्टैंड पर फल बेचने वाला अनंत हुआ घायल, आसींद मार्ग की सभी बसे यही से बिठाती है सवारियां, गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुची,घायल को किया जिला मुख्यालय उपचार हेतु रेफर। लगातार हो रही बारिश के बाद स्थानीय कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस स्टैंड के निकट बनी दीवार पर भर भरा कर गिर गई।
आसींद मार्ग पर चलने वाली बस सवारियों को बिठाने के लिए इसी स्थान पर से सवारियां बिठाती है, यहां पर फल फ्रूट के ठेले सहित नगर पालिका की गुमटियां बनी हुई है जहां पर विभिन्न दुकान लगी है, आज दीवार टूट जाने से फल फ्रूट व्यवसाय अनंत के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे फल फ्रूट व्यवसाय अनंत गंभीर घायल हो गया वहीं उसके ठेले में रखें फल फ्रूट बिखर गए व ठेला क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत यह रही कि इस वक्त आसींद मार्ग क्षेत्र में जाने वाली सवारियां यहां पर मौजूद नहीं थी, घटना पर मौजूद भीड़ द्वारा दीवार के नीचे फसे अनंत को निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय गहन चिकित्सा हेतु रेफर किया गया है। गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची व अनुसंधान आरंभ किया।