अजमेर। में बरसात के दौरान सड़कों पर हुए गड्डों को लेकर यूथ कांग्रेस ने विरोध जताया। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ गड्डों को कलर लगाकर हाईलाइट किया। ताकि इनकी सुध ली जाए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के जनप्रतिनिधि व प्रशासन ध्यान नहीं रहा है। अगर जल्द ही इनकी सुध नहीं ली तो आन्दोलन किया जाएगा।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि बरसात के दौरान गड्डे हुए और अब बरसात थम चुकी है लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि को इसकी चिंता नहीं है। इन गड्डों के कारण अजमेर की जनता का जीना दुश्वार हो गया है और आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इसके लिए यूथ कांग्रेस ने आज कलर से इन गड्डों को हाइलाइट किया और हेजअेक अजमेर, विकास व बीजेपी लिखा। गड्डों से संक्रमित अजमेर अभियान चलाकर ढोल बजाए ताकि प्रशासन का ध्यान जाए।