सीकर : – स्विफ्ट कार ने पहले सांड को मारी थी टक्कर, सांड से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर रामगढ़ से आ रही पिकअप से टकराई स्विफ्ट कार, भीषण भिड़ंत के बाद स्विफ्ट कार चालक पवन जांगिड़ पुत्र प्रभुदयाल जांगिड़ तुलिका चारणवास की मौके पर ही मौत, मृतक के शव को दांता सीएचसी में रखवाया, आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द करेंगे शव, बीती रात 10 बजे के आसपास की है घटना, सीकर-दांतारामगढ़ स्टेट हाईवे पर स्थित होटल ग्रीन वेली के कैमरे में कैद हुई एक्सीडेंट की घटना