Explore

Search

July 2, 2025 3:28 am


स्कूली बालिकाओं ने किया औद्योगिक भ्रमण : प्रिंसिपल ने कहा- स्वरोजगार से ही बेरोजगारी दूर होगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सिरोही की बालिकाओं को मंगलवार को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हीरा खत्री एवं व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा, स्वरोजगार की शिक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मुख्य ध्येय है। कौशल विकास की शिक्षा तरूणाई के लिए आवश्यक है। बालिकाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आईसेटी) सिरोही का भ्रमण कराया।
संस्थान के निदेशक कैलाश गहलोत ने बालिकाओं को ग्रामीण स्वरोजगार से संबंधित केन्द्र व राज्य सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी। व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने बालिकाओं को बताया कि स्व रोजगार से ही बेरोजगारी दूर होगी। हमारे पुरखे पुश्तैनी काम करते थे। इसलिए रोजगार की कोई कमी नही थी। श्रम साधना, स्वरोजगार व कठोर परिश्रम से देश सोने की चिड़िया थी। प्राचीन काल में हिन्दुस्तान में रोजगार की कोई कमी नहीं थी, लेकिन मैकाले की शिक्षा पद्धति ने देश की युवा शक्ति को लक्ष्य से भटकाकर बेरोजगार कर दिया। हमें गर्व से पुश्तैनी काम, स्व रोजगार, व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रोजगार लेने की सोच की जगह देने की सोच विकसित करना होगा।
कौशल मित्र अनिता चौहान के अनुसार व्यवसायिक शिक्षा के तहत औद्योगिक भ्रमण ट्रेड आईटी, आईटिज, ब्यूटी में करवाया जाता है। बालिकाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षक सत्र पर्यंत रोजगारपरक शिक्षा देते है। प्रायोगिक जानकारी फील्ड में देने से देखकर व करके सीखाया जाता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह आढ़ा, व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक शेफाली सिंह गहलोत, व्यावसायिक प्रशिक्षक कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल तथा ट्रेड की बालिकाएं उपस्थिति रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर