भीलवाड़ा की जसप्रीत कौर खनूजा ने बनाविश्व रिकॉर्ड
भीलवाड़ा युवा प्रतिभाशाली लड़की जसप्रीत कौर खनूजा द्वारा एक रूपरेखा मानचित्र पर यूरोपीय देशों, राजधानियों और मुद्राओं की सबसे तेज़ पहचान और पुनरावृत्ति
जसप्रीत कौर खनूजा
20-09-2014 को भीलवाड़ा, राजस्थान, भारत में जन्मी। उन्होंने सबसे कम समय 58 सेकंड और 82 मिलीसेकंड में यूरोपीय देशों, राजधानियों और मुद्राओं को आउटलाइन मैप पर सबसे तेजी से पहचानने और याद करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। प्रतिभाशाली इस बच्ची ने 01-09-2024 को एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि को कलाम के विश्व रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त है।
बच्ची विटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan