जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में, पुलिस थाना सम द्वारा पर्यटकों को परेशान करने वाले लपंगे को किया गिरफ्तार, प्रयुक्त बाईक जब्त
जिला जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहॉ पर वर्ष पर्यन्त हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आॅपरेशन वेलकम का आगाज किया गया हैं। जिसके क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, सुधीर चौधरी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण को विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर लपकों के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में महेन्द्रसिंह राजवी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में राजेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता द्वारा दिनांक 16.09.2024 को लपकागिरी कर रहे गैरसायल रोषन खां पुत्र अमर खां जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी मतुओं की बस्ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर जो पर्यटकों को रूकवाकर विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिये तंग व परेशान करते पाये जाने पर दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। तथा उसके कब्जा से लपकागिरी मे प्रयुक्त होरनेट मोटरसाईकिल नंबर आरजे 13 एचएस 0466 को जब्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आॅपरेशन वेलकम के तहत आगामी समय में लपकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
गिरफतार मुल्जिम:- रोषन खां पुत्र अमर खां जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी मतुओं की बस्ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर
पुलिस टीम:-
01. ओम प्रकाश उनि थानाधिकारी
02. बनवारी लाल हैड कानि
03. मनोज कुमार कानि
04. राकेश कुमार कानि
05. सोहन लाल कानि
06. नारायणदान कानि चालक
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan